UP Lucknow East Assembly Election 2022 Prediction: भारतीय जनता पार्टी के लिए लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट (Lucknow East Assembly) विशेष महत्व रखती है. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी (BJP) का वर्ष 1991 से कब्जा है. वहीं लखनऊ पूर्व विधान सभा सीट (Lucknow East Assembly) पर समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) का अभी तक खाता नहीं खुला है. इसलिए लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट (Lucknow East Assembly) का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है.


जैसे –जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का समय नजदीक आ रहा है. वैसे –वैसे इस सीट को लेकर चुनावी गरमाहट बढ़ती जा रही है. विपक्ष अपनी पूरी ताकत से भाजपा को कमजोर करने में लगा हुआ है. ऐसे में 2022 के विधान सभा चुनाव में लखनऊ पूर्वी सीट (Lucknow East Assembly) पर किसका कब्ज़ा होगा? आइये जानें ज्योतिष की नजर से:-


UP Assembly Election 2022- लखनऊ पूर्वी (173) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार लखनऊ पूर्वी विधान सभा सीट (Lucknow East Assembly) के लिए मीन, वृश्चिक और कर्क राशि उत्तम है. यदि इस विधानसभा सीट से इन राशियों के जातक चुनाव जीतते हैं तो इस क्षेत्र का विकास बेहतर हो सकता है. जोकि क्षेत्र की जनता के लिए हितकारी और लाभदायक होगा. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां लखनऊ ईस्ट सीट (Lucknow East Assembly) से मीन, वृश्चिक और कर्क राशि के जातक को अपना प्रत्याशी बनाएं तो यह पार्टी, प्रत्याशी और क्षेत्र हित में होगा. आइये जानें मीन, वृश्चिक और कर्क राशि के जातकों का नाम किस अक्षर से प्रारंभ होना चाहिए.



  • कर्क राशि:ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

  • वृश्चिक राशि:तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

  • मीन राशि:दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची


 यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ पूर्वी विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट (Lucknow East Assembly) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है. लखनऊ ईस्ट विधानसभा चुनाव 2017 (Lucknow East Assembly Election 2017) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अनुराग सिंह को 79230 वोटों से हराया था. लखनऊ ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में कुल 59.25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.  


लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं. इन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को 347302 मतों से हराया था.


यह भी पढ़ें:-


UP Etawah Election 2022 Astrology Prediction: इटावा विधान सभा पर क्या ढह जाएगा सपा किला? किसकी हो सकती है जीत? जानें ज्योतिष की नजर से