Lucknow News: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में 6 सिंतबर को इलाज करवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल 6 सितंबर को केजीएमयू के शिक्षक और कर्मचारी दोनों ने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी है. बता दें कि केजीएमयू के शिक्षक पहले से आंदोलन कर रहे हैं. जो अब हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं.
कर्मचारियों ने दी चेतावनी
दरअसल किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के शिक्षक सातवें वेतनमान के हिसाब से संशोधित पे मैट्रिक्स की मांग पर कर रहे हैं. जिसके तहत उन्होंने 5 सितंबर तक काला फीता बांधने का कार्यक्रम किया तय किया है.वहीं अब यहां के शिक्षक के साथ-साथ कर्मचारियों न 6 सितंबर को हड़ताल की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने ओपीडी को ठप करने की भी चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने 6 सितंबर को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं ठप करने की दी चेतावनी है. वहीं मांगे पूरी ना होने पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन और घेराव की घोषणा भी की है.
मांगे नहीं मानी तो करेंगे कामकाज ठप
वहीं केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह के अनुसार कुलपति ने चार अगस्त को मांगे पूरी करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन अभी तक हमारी कोई भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. इसलिए ही कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने केजीएमयू प्रशासन को पत्र सौंपा है. जिसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 6 सितंबर को काम काज पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा.