UP Lucknow North Election 2022: ब्राह्मण बाहुल्य लखनऊ नार्थ विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी अपना परचम लहरा पाएगी? जानें ज्योतिष का प्रीडिक्शन
UP Lucknow North Election 2022 Prediction: लखनऊ उत्तर विधान सभा सीट पर वर्ष 2017 में बीजेपी के डॉ. नीरज बोहरा ने सपा के उम्मीदवार डॉ अभिषेक मिश्रा को पराजित कर इस सीट पर कब्ज़ा किया था.
UP Lucknow North Assembly Election 2022 Prediction: लखनऊ की महोना विधानसभा सीट के विभाजन के बाद दो विधानसभा सीटें –लखनऊ उत्तर (172) और बक्शी का तालाब (169) अस्तित्व में आई. लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट (Lucknow North Assembly) का पहला चुनाव वर्ष 2012 में हुआ था. जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. नीरज वोरा को पराजित कर जीत हासिल की थी. परंतु यूपी विधान सभा चुनाव 2017 (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लहर में इस सीट को SP बचा नहीं पायी और इस पर BJP ने कब्ज़ा कर लिया. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में क्या यह सीट भाजपा बचा पाएगी? आइये जानें ज्योतिष की नजर में.
UP Assembly Election 2022- लखनऊ उत्तर (172) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिषीय विश्लेषण के मुताबिक़, लखनऊ उत्तर विधान सभा सीट पर मेष, सिंह और धनु राशि वाले प्रत्याशियों के जीतने से इस क्षेत्र का बेहतर विकास होगा. इन राशि के जातकों के चुनाव लड़ने से उन्हें जनता का विशेष सहयोग भी मिलेगा. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों का चयन करते वक्त यदि मेष, सिंह और धनु राशियों को प्राथमिकता दें. तो क्षेत्र हित और जनता हित के लिए उत्तम होगा. यही नहीं इन राशि के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने से ये चुनाव में बेहतर प्रदर्शन भी करेंगे. आइये जानें कि इन राशि के प्रत्याशियों के नाम किन-किन अक्षरों से प्रारंभ होंगे.
- मेष राशि :– चू , चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- सिंह राशि :- मा ,मी, मू ,मो, टा, टी, टू, टे इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.
- धनु :- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ उत्तरी विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ उत्तरी विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. नीरज वोरा ने सपा के डॉक्टर अभिषेक मिश्र को 27276 मतों से पराजित किया. डॉ. नीरज वोरा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:-