लखनऊ में थाने ले जाकर पुसिलवालों ने व्यापारी को जमकर पीटा, जानें- क्या है पूरा मामला
UP: लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में पुलिस वालों ने शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यापारी को जमकर पीटा. इस मामले में चौकी प्रभारी और दारोगा समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
![लखनऊ में थाने ले जाकर पुसिलवालों ने व्यापारी को जमकर पीटा, जानें- क्या है पूरा मामला UP Lucknow Thakurganj Police men Beat Businessman fiercely Know The Matter लखनऊ में थाने ले जाकर पुसिलवालों ने व्यापारी को जमकर पीटा, जानें- क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/e94c80184b2af475041e6811d2f63d731673755403306658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लखनऊ के ठाकुरगंज थाने से एक व्यापारी की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां दुर्गा प्रसाद नाम के एक व्यापारी थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, लेकिन फरियाद लेकर पहुंचना उन्हें ही भारी पड़ गया. यहां चौकी प्रभारी और दारोगा ने थाने में बंद करके उनकी पिटाई कर दी. दरअसल व्यापारी दुर्गा प्रसाद सरकारी जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत करने थाने गए थे.
पीड़ित दुर्गा प्रसाद बरौरा हुसैनबाड़ी के रहने वाले हैं. दुर्गा प्रसाद के मुताबिक उनके घर के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने पहुंचे थे. उनके नाम शिवरतन जयसवाल, ऋतिक जयसवाल और विशाल हैं. इन लोगों की ओर से इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. जब दुर्गा प्रसाद इसका विरोध करने पहुंचे तो इन लोगों ने उनके साथ मार-पीट की. इसके बाद दुर्गा प्रसाद ने बालगंज चौकी में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की.
व्यापारी को थाने ले जाकर जमकर पीटा
दुर्गा प्रसाद के अनुसार इसके बाद चौकी प्रभारी अनिल सिंह और दारोगा अशोक कुमार सिंह उनके घर पहुंचे. लेकिन उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय दुर्गा प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं वो दोनों पीड़ित दुर्गा प्रसाद को थाने ले गए और शांती भंग करने के प्रयास में उन्हें लॉकअप में डाल दिया. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया उन लोगों ने उन्हें लॉकअप से बाहर निकाला और लात- घूसों से जमकर पीटा. इस पिटाई से दुर्गा प्रसाद के हांथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया. इतना ही नहीं चौकी प्रभारी और दारोगा ने उनको धमकी दी की किसी को बताया तो बहुत बुरा होगा. दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने उनका मेडिकल तो कराया लेकिन एक्स-रे नहीं निकलवाया. वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रभारी और दारोगा आरोपियों से मिले हुए है.
कोर्ट के आदेश के बाद दोषियों पर केस दर्ज
पीड़ित दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि उन्होंने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई. आखिर में कोर्ट वो कोर्ट पहुंचे. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर चौकी प्रभारी और दरोगा सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि चौकी प्रभारी अनील कुमार सिंह और दरोगा अशोक सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो कुछ सामने आएगा उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: सीएम योगी ने गोरखपुर में इन चार सांसदों और विधायकों के साथ की बैठक, जानिए वजह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)