IRCTC New Package: बहुत जल्द बच्चों की समर वेकेशन (Summer Vacation) होने वाली हैं. ऐसे में अगर गर्मी से बचने के लिए बीच याप फिर पहाडों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) इस बार लखनऊ से लद्दाख की सैर करवाने जा रहा है. इसके लिए लखनऊ से लद्दाख के लिए एक साथ चार पैकेज को लॉन्च किया गया है. ये पैकेज जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने में लखनऊ से लद्दाख के लिए होंगे. । इस पैकेज में तेजस से लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लद्दाख का सफर विमान से होगा।
जून से सितंबर के लिए होगा पैकेज
इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ के यात्रियों की भारी मांग के चलते ये सभी पैकेज लॉन्च किए गए है. बता दें कि ये पैकेज 22 से 29 जून 04 से 11 जुलाई, 20 से 27 अगस्त और 31अगस्त से 07 सितम्बर तक के लिए ही होंगे. इन पैकेज के तहत यात्रियों के लिए लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने व आने की व्यवस्था तेजस ट्रेन और फ्लाइट द्वारा की गई है.
Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले की सुनवाई में पेश हुए आजम खान, आज नहीं तय हो सके आरोप
जानिए ट्रिप में कितना आएगा खर्चा
इस पैकेज में यात्रियों के खाने और रूकने का इंतजाम 3 स्टार होटल में किया जाएगा. इस ट्रिप में स्तूप और मठों के दर्शन, नुब्रा वैली में नाइट कैंप और पैंगोंग लेक के विजिट समेत कई जगहों पर घूमने की व्यवस्था की गई है. इस ट्रिप के लिए दो लोगों के एक साथ ट्रिप के लिए प्रति यात्रा 44500 रुपये देने होंगे जबकि तीन यात्रियों के एकसाथ ट्रिप के लिए प्रति यात्री 43900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं बच्चे साथ होने पर प्रति बच्चा 42000 रुपये का खर्च आएगा. पैकेज की बुकिंग के लिए सीधे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930911 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात