लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर हुई. भीषण हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. छह लोगों की मौत हो गई है. घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अब तक 9 लोग ट्रामा सेंटर पहुंचाए गए. ये हादसा काकोरी के पास अमेठीया मोड़ पर हुआ.


कैसे हुआ हादसा
हादसे का शिकार हुई एक बस लखनऊ से हरदोई जा रही थी और दूसरी हरदोई से लखनऊ लौट रही थी. तेज रफ्तार से आ रही दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं. जानकारी के अनुसार, लखनऊ से जा रही बस का टायर पंचर हो गया था, जिस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. सड़क हादसे में परिवहन निगम की दोनों बसों के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हुई है.


जेसीबी लॉ एंड आर्डर, डीसीपी साउथ समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. काकोरी हादसे में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रामा सेंटर में कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. बस हादसे की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया है. कमिटी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 67 हजार नए मामले, 1066 लोगों की मौत, अबतक 32 लाख से ज्यादा संक्रमित
पति की संपत्ति पर सिर्फ पहली पत्नी का अधिकार, दूसरी पत्नी नहीं कर सकती दावा: बॉम्बे हाई कोर्ट