UP Lucknow West Assembly Election 2022 Prediction: राजनीतिक गलियारों में लखनऊ पश्चिम विधान सभा सीट (Lucknow West Assembly) काफी अहम है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्ज़ा रहा है. वर्ष 1989 से 2012 तक लखनऊ पश्चिम सीट (Lucknow West Assembly) भाजपा (BJP) के कब्जे में रही है. वर्ष 2012 के चुनाव में यहां से सपा प्रत्याशी मोहम्मद रेहान ने जीत दर्ज की थी. परंतु 2017 के विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2017) में BJP के उम्मीदवार सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रेहान को पराजित कर इस सीट पर फिर से भाजपा का परचम लहराया. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) में किस पार्टी का कब्ज़ा होगा? आइये जानें ज्योतिष की नजर से:-


UP Assembly Election 2022- लखनऊ पश्चिम (171) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिषीय विश्लेषण के मुताबिक़, लखनऊ पश्चिम विधान सभा सीट से यदि मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातक उम्मीदवार बनें, तो वे इस सीट के बेहद मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते हैं. इस राशि के उम्मीदवारों को इस क्षेत्र की जनता का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही इस राशि के निर्वाचित उम्मीदवार के द्वारा इस क्षेत्र का विकास भी बेहतर तरीके से किया जाएगा. आइये जानें कि इस राशि के तहत किस –किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम आएंगे.  



  • मिथुन :का, की, कू, , , , के, को, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • तुला :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • कुंभ :गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ पश्चिम विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


वर्ष 1989 से लखनऊ पश्चिम विधान सभा सीट पर भाजपा का कब्ज़ा रहा है. परंतु 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा ने भाजपा से यह सीट छीन ली. उसके बाद वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने पुनः सपा प्रत्याशी को पराजित करते हुए 7वीं बार इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया. यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सपा प्रत्याशी मो. रेहान को 13072 मतों से पराजित किया.  


वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में लखनऊ विधान सभा सीट से BJP के उम्मीदवार सुरेश कुमार श्रीवास्तव को कुल 93022 मत प्राप्त हुए थे, जबकि सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रेहान कुल 79950 मत प्राप्त हुए.


यह भी पढ़ें:-


UP Lucknow Cantt Election 2022:  यूपी विधान सभा चुनाव 2022 लखनऊ कैंट सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें ज्योतिष की नजर में


 


UP Lucknow East Assembly Election 2022 Prediction: लखनऊ ईस्ट सीट पर 30 साल से है  BJP का कब्जा? इस बार किसकी होगी जीत? जानें भविष्यवाणी


(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)