Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में एक कलयुगी दुल्हन पति और ससुराल वालों के रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर घर में रखा कैश और ज्वैलरी लूट कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं सुबह होने पर परिवार के लोगों ने देखा की बालकनी में साड़ी बंधी हुई थी और दुल्हन गायब थी. आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो लुटेरी दुल्हन अपने प्रेमी के साथ जाती हुई नज़र आई. अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


घर से कैश और जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन


लुटेरी दुल्हन की करतूत का हैरान करने वाला ये मामला यूपी के संभल के हल्लू सराय इलाके का है. जहां लुटेरी दुल्हन मनीषा ने घर से फरार होने की साजिश के तहत नशे की गोलियां खाने में मिलाई और सभी को खाना खिला दिया. जब सभी लोग खाना खाने के बाद बेहोश हो गए तो मनीषा ने घर की अलमारी में रखा 2 लाख 70 हजार कैश और लाख की कीमत के सोने के जेवर समेट और घर से अपने प्रेमी हर्ष के साथ फरार हो गई. लुटेरी दुल्हन मनीषा और उसके प्रेमी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मनीषा और उसका प्रेमी तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे है.


UP Breaking News Live: आज नोएडा जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, आरोपी श्रीकांत त्यागी के परिवार से करेगा मुलाकात


चार महीने पहले हुई थी शादी


बताया जा रहा है कि लुटेरी दुल्हन मनीषा का प्रेमी मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है. लुटेरी दुल्हन मनीषा के पति अंकुश ने बताया 4 महीने पहले मनीषा के साथ उसकी शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से मनीषा का व्यवहार उसके परिवार के साथ बेहद रूखा था, मनीषा घर के घरेलू कामकाज में कोई रुचि नहीं लेती थी. लेकिन बीते बुधवार को मनीषा का व्यवहार अचानक बदल गया. मनीषा ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और सभी को प्यार से खाना खिलाया. परिवार के लोग हैरान थे और मनीषा के व्यवहार को समझ नहीं पाए. अगर उन्हें जरा भी आशंका होती की खाने में नशे की गोलियां मिलाई गई हैं तो शायद मनीषा अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाती. लुटेरी दुल्हन के पति अंकुश ने उसके खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस अंकुश की तहरीर के आधार पर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है . पुलिस का कहना है की शिकायत मिली है तथ्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.


UP News : दो हत्याओं से दहला नोएडा, जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को गोलियां बरसाकर मार डाला