UP News: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Board of Madrasa Education) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों की तादाद में छात्र और छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. शनिवार को मुंशी मौलवी, आलिम, फाजिल की परीक्षाएं दो पालियों में शुरू हुई हैं. छात्र-छात्राएं एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कानपुर (Kanpur) महानगर में कुल 10 सेंटर्स इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए .


दो पाली में हो रही परीक्षा
इस बीच मदरसों के जिम्मेदारों का कहना है कि परीक्षा कुछ दिन बाद शुरू होते तो परीक्षा देने वाले तलबा यानी छात्रों की तादाद में इजाफा होता. दरअसल, ईद की छुट्टी के तुरंत बाद परीक्षा होने से छात्रों की तादाद में कमी देखी जा रही है. कानपुर में 10 मदरसों को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है. जिसमें हजारों छात्र आलिम, कामिल और फाजिल के परीक्षा दो पालियों में दे रहे हैं. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक के लिए आज परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जिसके लिए कानपुर के मदरसा सेंटरों में इंतजाम आज दिखाई दे रहे हैं.


UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति


सीसीटीवी से हो रही निगरानी
मदरसा शिक्षा परिषद के जानिब से जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा मरकज में सख्त इंतजाम किए गए हैं. जिसमें सीसीटीवी की निगरानी कक्षाओं में रखी गई है. कानपुर के जाजमऊ स्थित मदरसा अशराफुल गदियाना शहर का सबसे बड़ा मदरसा है. यहां आज छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. यहां आज दोनों पालियों में कुल 431 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. 


वहीं इस दौरान मदरसा के जिम्मेदार लोग योगी हुकूमत की तारीफ कर रहे हैं कि जिस तरह से परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की गई हैं. जो इंतजाम आज किए गए हैं वो काफी बेहतर हैं. इस बार काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रिंसिपल का कहना है कि उनकी अपेक्षा है कि बच्चें इतनी अच्छी पढ़ाई करें कि देश की जरूरत बन जाएं.


ये भी पढ़ें-


Ayodhya: बीजेपी सांसद को मिला इकबाल अंसारी का साथ, एक तरफ साधु संत तो पश्चिमी द्वार पर मुस्लिम समाज करेगा राज ठाकरे का विरोध