UP Madarsa Board 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्रों की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक जमा होंगे फॉर्म
UP Madarsa Board: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर डाटा को सम्मिलित करते हुए लॉक करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 कर दी गई है.
UP Madarsa Board Exam Application: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2023 के आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. सेकेंड्री, सीनियर सेकेंडरी कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने की अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है. अब ऑनलाइन आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2023 कर दी गई है, इसके साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2023 है. वहीं मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों के नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2023 है.
वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर डाटा को सम्मिलित करते हुए लॉक करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 है. हाल ही में मदरसों में पढञाई को लेकर योगी सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार राज्य में एनसीईआरटी की किताबों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है कि मदरसों से गैर-मुस्लिम छात्र-छात्राओं को चिन्हित करने के लिए सर्वे नहीं कराया जाएगा.
यूपी सरकार बाकी स्कूलों की तरह मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भी किताबें देगी और इसके साथ ही मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. अब नए साल की शुरुआत के साथ ही यूपी मदरसा बोर्ड ने मदरसों में दी जा रही शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है. हाल ही में यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद का एक बड़ा बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साल प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे. अब इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लंबे समय से मदरसों की शिक्षा को आधुनिक बनाने के प्रयासों में लगी हुई थी.
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी ये बड़ी चुनौती, शिवपाल यादव को भी दिया जवाब