(Source: Poll of Polls)
UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म
UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से शुरू होंगी उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं. टाइम-टेबल हुआ जारी.
UP Madarsa Board Exams 2022 To Begin From This Date: उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड (UP Madarsa Education Board) ने यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board Exams 2022) के एनुअल एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है. बोर्ड (Uttar Pradesh Madarsa Board) द्वारा दी जानकारी के अनुसार यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाएं 14 मई 2022 से शुरू होंगी. बोर्ड ने परीक्षाओं का टाइम-टेबल (UP Madarsa Board Time Table 2022) भी जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के एग्जाम 14 मई से शुरू होकर 23 मई 2022 तक चलेंगे. इस बीच में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की सालाना परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
ये होगी परीक्षा की टाइमिंग –
बोर्ड के रजिस्ट्रार एस एन पांडेय ने बताया कि किस क्लास की परीक्षा की टाइमिंग क्या रहेगी. उनके मुताबिक सेकेंडरी क्लास की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित होगी.
सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं की टाइमिंग रहेगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक. ये एग्जाम्स दूसरी पाली में आयोजित किए जाएंगे.
वेबसाइट से डाउनलोड करें डेटशीट –
वे कैंडिडेट्स जो यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – madarsaboard.upsdc.gov.in यहां से आप परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी पा सकते हैं.
इतने छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार यूपी मदरसा बोर्ड की सालाना परीक्षाओं के लिए कुल 1,62,631 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें सबसे अधिक छात्र सेकेंडरी क्लास में रजिस्टर हुए हैं जिनकी संख्या है 91,467. इसके बाद सीनिय सेकेंडरी में 25,921, कामिल पहले साल में 13,161 और दूसरे और तीसरे साल में क्रमश: 10,888 और 9796 कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा है. फाजिल के पहले साल में 5197 और दूसरे साल में 6201 छात्र रजिस्टर हुए हैं.
यह भी पढ़ें: