UP Madarsa Board Result 2022 To Release Tomorrow, Know How To Check: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) की परीक्षाओं के नतीजे (UP Madarsa Board Result 2022) रिलीज होने की तारीख साफ हो गई है. मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल परीक्षाओं के नतीजे (Uttar Pradesh Madarsa Board Results 2022) कल यानी यानी 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को जारी किए जाएंगे. जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नतीजे मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - madarsaboard.upsdc.gov.in


ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट –



  • जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsdc.gov.in पर.

  • यहां आपको होमपेज पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा Exam Results, इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर Exam Results 2022 नाम का लिंक तलाशें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपनी ब्रांच यानी मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल आदि जिसका रिजल्ट उन्हें देखना है, उसका चुनाव करना होगा.

  • अपनी ब्रांच पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक –


यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.



  • upsdc.gov.in

  • madarsa board.upsdc.gov.in 2022

  • gov.in result 2022


अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह परिणाम की घोषणा करेंगे. इस साल प्रदेश में 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.  


यह भी पढ़ें:


DU Admission 2022: DU में दाखिले की राह नहीं होगी आसान, CUET में समान अंक आने पर कैसे मिलेगा एडमिशन? जानिए 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में अगस्त महीने से चलेगा विशेष भर्ती अभियान, इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे 3000 पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI