UP Madarsa Board Result News: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 84 फीसदी से ज्यादा छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. कुल 1.69 लाख छात्रों ने यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा दी थी. छात्र madarsaboard.upsdc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजों के लिए उत्तीर्ण अंक भारत में मानक बोर्ड के समान 33 प्रतिशत हैं.


यूपीएमईबी की तरफ से साझा किए गए विवरण के अनुसार, कुल 1.09 लाख (84.48 प्रतिशत) छात्रों ने मदरसा बोर्ड परीक्षा दी थी. उत्तीर्ण होने वालों में 54,481 छात्र यानी 98.54 प्रतिशत जबकि 55,046 यानी 87.22 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं. फर्रुखाबाद की चांदनी बानो ने आलिम की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं भदोही जिले के मोहम्मद नाजिल ने मौलवी (अरबी/फारसी) परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया.


कामिल की परीक्षा में रुकैय्या बेबी ने किया टॉप


कानपुर जिले की फरहा नाज ने फाजिल की परीक्षा में टॉप किया, जबकि वाराणसी की रुकैय्या बेबी ने कामिल कोर्स में पहला स्थान हासिल किया है. मौलवी परीक्षा देने वाले 1.01 लाख छात्रों में से कुल 70,687 (79.21 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए, जबकि 29,496 आलिम छात्रों में से 23,888 (88.58 प्रतिशत) भी उत्तीर्ण हुए. इसी तरह, 4,420 फाजिल छात्रों में से 4,129 (95.31 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि कामिल परीक्षा देने वाले 8,120 आवेदकों में से 7,513 (91.2 प्रतिशत) ने परीक्षा उत्तीर्ण की.


539 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा


यूपीएमईबी की ओर से कुल 539 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे, जहां परीक्षा हुई थी. परिणाम राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के इंदिरा भवन में घोषित किए गए. कार्यक्रम स्थल पर निदेशालय के अधिकारियों के साथ मुस्लिम वक्फ और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे.


ऐसे देखें यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट



  • आधिकारिक वेबसाइटmadarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'मुंशी मौलवी परिणाम' लिखा है.

  • फिर, अपनी कक्षा का चयन करें और एडमिट कार्ड पर लिखा अपना परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें.

  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के सर्वे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- 'हिन्दू मंदिरों की भी हो जांच, बौद्ध मठों को तोड़कर बने'