UP Madarsa Terrorist Connection: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मदरसों की जांच के आदेश दिए गए हैं. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने नेपाल सीमा पर बने मदरसों के आतंकी कनेक्शन की आशंका जताई है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस तरफ के मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं. एबीपी गंगा से बात करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा मदरसों को लेकर फिर शिकायतें आ रही थी. धर्मपाल सिंह ने कहा मदरसों में कई जगह फंडिंग का स्रोत ठीक नहीं है, पीछे मदरसों का जो सर्वे कराया था उसमें इनकी फंडिंग से जुड़ी 2 बातें निकल कर आई हैं.


इनकी फंडिंग का सोर्स जकात और चंदा बताया गया. हमने फिर जांच कराई तो पता चला कि वहां रहने वाले लोग ऐसे नहीं है जो जकात कर सकें या चंदा दे सकें. अब आगे रिपोर्ट आने के बाद हम कार्रवाई करेंगे, मंत्री ने कहा आतंकी कनेक्शन की संभावना से भी मना नहीं किया जा सकता. देश को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम काम कर रहे हैं। भारत माता के विपरीत आचरण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि मदरसों के सर्वे के दौरान जो जानकारियां मांगी गई थी वह पूरी तरह से नहीं दी गई. कई जानकारियां दी गई लेकिन सही नहीं, जानकारियों पर संदेह है. बीजेपी सरकार के लिए देश और प्रदेश के नागरिक की सुरक्षा सबसे पहले है. कोई आतंकवादी घटना ना हो, कोई गलत काम ना हो, कोई घोटाला ना हो, कोई गलत तरीके का पैसा किसी काम में ना लगे यह बीजेपी की प्राथमिकता रहती है. कुछ मदरसा संचालक अपनी आय का स्रोत नहीं बता पा रहे कि पैसा कहां से आया कहां खर्च किया. तो सवाल उठता की आखिर यह चल कैसे रहा? चंदा कहां से आ रहा? इसकी स्पष्ट जानकारी जब तक वह लोग नहीं देंगे संदेह बना रहेगा. इस पर सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है, अगर कोई गलत काम नहीं तो अपनी पूरी जानकारी देनी चाहिए.


सपा विधायक ने कहा फंडिंग कहां से होती है


वहीं मदरसों की जांच के आदेश पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि सरकार को जांच करानी चाहिए. जो उचित लगे वह कराना चाहिए और लेकिन निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए. हम भी जानेंगे किसकी फंडिंग कहां से होती है. सब ठीक नियत से हो, नियत ठीक हो तो हर कदम का स्वागत है.



UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया