यूपी बोर्ड में प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स पर आई बड़ी खबर, जानें कब तक हो सकता है ऐलान
UP Boad Exam 2025: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया. इस बार बोर्ड एग्जाम में 27 हजार से अधिक स्कूलों के 54 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. सोमवार (18 नवंबर) को जारी शेड्यूल के मुताबिक इस बार बोर्ड एग्जाम 17 दिन के अंदर 12 कार्य दिवस में आयोजित की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला पेपर 24 फरवरी 2025 से शुरू होगा और यह 12 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगा. पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे एग्जाम होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम को 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
लगभग 55 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
24 फरवरी से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम के तहत 10वीं क्लास का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकि 12वीं के छात्रों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान के साथ शुरू होगा. इस बार बोर्ड एग्जाम में 27 हजार से अधिक स्कूलों के 54 लाख 38 हजार 597 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
यूपी बोर्ड एग्जाम में इस बार 10वीं के लिए 27 लाख 40 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 12वीं क्लास में 26 लाख 98 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड एग्जाम के लिए अभी तक परीक्षा केंद्र फाइन नहीं हुए हैं. छात्र एग्जाम का पूरा शेड्यूल यूपी बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
बोर्ड जल्द जारी करेगा एग्जाम सेंटर लिस्ट
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, बोर्ड सचिव की एग्जाम सेंटर के आवंटन के लिए आनलाइन प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 7657 केंद्रों की सूची तैयार की. इस सूची को जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकनार्थ और अनुमोदन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई है, निर्धारित तारीख तक इस पर 7219 आपत्तियां मिली हैं. इन आपत्तियों का 23 नवंबर को निस्तारण किया जाएगा.
कब हो सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम?
माध्यमिक परिषद ने अभी तक इंटरमीडिएट यानी 12वीं के प्रैक्टिक एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं किया है. बोर्ड के जरिये जारी शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, प्रैक्टिकल एग्जाम 21 जनवरी से 5 फरवरी के बीच प्रस्तावित है. उम्मीद की जा रही है बोर्ड जल्द प्रैक्टिकल के शेड्यूल भी जारी कर देगा.
ये भी पढ़ें: 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के बीच विक्रांत मैसी की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट, देखें तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

