Madrasa News: यूपी में नेपाल सीमा से सटे मदरसों की फंडिंग की जांच के आदेश, आतंकी कनेक्शन की आशंका
UP Madrasa News: यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, मदरसों में कई जगह फंडिंग का स्रोत ठीक नहीं है. ऐसे में आतंकी कनेक्शन की संभावना से भी मना नहीं किया जा सकता.
![Madrasa News: यूपी में नेपाल सीमा से सटे मदरसों की फंडिंग की जांच के आदेश, आतंकी कनेक्शन की आशंका up madrasa investigation of funding adjacent to Nepal border, terrorist connection ann Madrasa News: यूपी में नेपाल सीमा से सटे मदरसों की फंडिंग की जांच के आदेश, आतंकी कनेक्शन की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/dd90e986f50372f157ce1bbd2031cc781676536066099275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Madrasa Funding: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने नेपाल सीमा (Nepal Border) पर बने मदरसों के आतंकी कनेक्शन की आशंका जताई है. जिसके बाद अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने यहां के मदरसों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एबीपी गंगा से बात करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा मदरसों की फंडिंग को लेकर शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद एक एक्शन लिया गया है.
धर्मपाल सिंह ने कहा मदरसों में कई जगह फंडिंग का स्रोत ठीक नहीं है. पीछे मदरसों का जो सर्वे कराया था उसमें इनकी फंडिंग से जुड़ी 2 बातें निकल कर आई है. इनकी फंडिंग का सोर्स जकात और चंदा बताया गया. हमने फिर जांच कराई तो पता चला कि वहां रहने वाले लोग ऐसे नहीं है जो जकात कर सके या चंदा दे सके. अब आगे रिपोर्ट आने के बाद हम कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा आतंकी कनेक्शन की संभावना से भी मना नहीं किया जा सकता. देश को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम काम कर रहे हैं. भारत माता के विपरीत आचरण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
वक्फ संपत्तियों की जांच के आदेश
मंत्री धर्मपाल सिंह ने वक्फ संपत्तियों की जांच के आदेश को लेकर कहा कि वक्फ की संपत्ति खुदा की संपत्ति होती है जिसे बेचने का अधिकार किसी को नहीं है. वक्फ की संपत्ति पर सार्वजनिक प्रयोग के काम किए जा सकते हैं जैसे पार्क, अस्पताल, स्कूल, मदरसे खोलना, लेकिन लगातार शिकायतें आ रही थी कि वक्फ की संपत्ति को बेच दिया गया. बहुत महत्वपूर्ण जमीन हैं, ऐसी बेशकीमती जमीनों को भी बेचने का काम किया गया है. इस मामले में जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 2017 के पहले ज्यादा गड़बड़ी हुई है, वो रिपोर्ट मंगाई गई है.
कुछ समय पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हिन्दू, गैर मुस्लिम बच्चों को मदरसों से निकालने के लिए कहा था.ये काम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को कराना है. इस पर मंत्री ने कहा शिक्षा में जो सरकार का आदेश है उसका हम अनुपालन करते हैं. शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हर बालक को वो चाहे हिंदू हो या मुसलमान. अब जैसे शिशु मंदिर है जो आरएसएस द्वारा चलाए जाते उसमें मुस्लिम बच्चे पढ़ते और इसी तरह मदरसों में भी कुछ हिन्दू बच्चे पढ़ रहे होंगे. अगर माता-पिता उन्हें वहां नहीं पढ़ाना चाहते तो हटा लेंगे.
काऊ लव डे पर कही ये बात
धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को वैलेंटाइन डे पर काऊ लव डे मनाया था. इसे लेकर धर्मपाल सिंह ने कहा गाय राष्ट्र की माता है. हमारी तीन माता होती है, जन्म देने वाली माता, गौ माता और भारत माता. इनमें सबका आशीर्वाद मिले और सबसे प्रेम हो तो कोई दिक्कत नहीं. इसीलिए हमने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर एक गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजा की, उनको गुड़ खिलाने का काम किया. गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है, गोमूत्र में गंगा मैया बसती हैं, गाय का दूध अमृत है इसलिए उनके आशीर्वाद के बिना हमारा जीवन सार्थक नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)