UP Madrasa Weekly Off: उत्तर प्रदेश राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (Madrasa Shiksha Borad) ने जारी वर्ष 2023 के लिए छुट्टियों को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक फिलहाल मदरसों के वीकली ऑफ (Madrasa Weekly Off) को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को भी रहेगा. मदरसों के वीकली ऑफ को शुक्रवार से रविवार करने के सुझाव पर जनवरी में किसी समय चर्चा होने की संभावना है. तब तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा.


मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी करने के बाद कहा कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है जबकि शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में मदरसों में 75 छुट्टियां होंगी, जिनमें रमजान के 36 दिन और ईद-उल-फितर शामिल हैं.


डीएम द्वारा घोषित छुट्टियों का होगा पालन


डॉ. जावेद ने बताया कि समय समय पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक ठंड अथवा अत्यधिक गर्मी व अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे. कोविड-19 की महामारी के बचाव अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक मदरसों का समय प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा. 


उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमन-2016 में संशोधन पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह मदरसा बोर्ड द्वारा बुलाई गई बैठक में मदरसों के साप्ताहिक अवकाश को शुक्रवार की बजाय रविवार करने समेत कई सुझाव आए. इस विषय पर जनवरी के महीने में चर्चा होनी हैं. मदरसों के अवकाश को शुक्रवार या रविवार करने को लेकर कई मदरसा संचालकों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: जसवंतनगर में डिंपल यादव ने क्या कह दिया कि जमकर हुई नारेबाजी, किसकी चर्चा कर रही थीं मैनपुरी की सांसद