UP Maharajpur Assembly Election 2022 Prediction:  उत्तर प्रदेश के18वीं विधान सभा चुनाव के लिए करीब-करीब सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. संवैधानिक पहलुओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Maharajpur Assembly Election 2022) अगले साल 14 मई 2022 से पहले करा लिए जायेगे. महाराजपुर (217) विधान सभा क्षेत्र (Maharajpur Assembly) उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की कुल 10  विधान सभा क्षेत्रों में से एक है, जो कि टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वर्ष 2017 के चुनाव में महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के सतीश महाना ने जीत हासिल की थी. ज्योतिषीय गणनाओं के आईने में आइये जानते हैं कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Maharajpur Assembly Election 2022) में महाराजपुर (217) विधान सीट पर किसका परचम लहराएगा?


UP Assembly Election 2022- महाराजपुर (217) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


महाराजपुर (217) विधान सभा क्षेत्र (Maharajpur Vidhan Sabha, Kanpur) का पहला अक्षर “म” है. ज्योतिष के अनुसार महाराजपुर का “म” अक्षर सिंह राशि के अंतर्गत आता है. इस लिए यह कहा जा सकता है कि महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र की राशि सिंह है.


ज्योतिष के अनुसार, महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से यदि मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले प्रत्याशी चुनाव लड़े, तो ये अन्य राशि के प्रत्याशियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही इनके लिए यूपी विधान सभा चुनाव 2022 शुभकारी सिद्ध हो सकता है. आइये जानें मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के अंतर्गत कौन से अक्षर के नाम वाले प्रत्याशी आयेंगे.



  • मेष राशि:चू , चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ- इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं

  • कर्क राशि:- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे डो -इन अक्षरों से आने वाले नाम कर्क राशि मे आते है.

  • सिंह राशि:- मा ,मी, मू ,मो, टा, टी, टू, टे -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.

  • तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.

  • वृश्चिक- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.

  • धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.


यूपी विधान सभा चुनाव 2017- विधान सभा क्षेत्र महाराजपुर (217) के परिणाम पर एक नजर


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में महाराजपुर (217) विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सतीश महाना ने बीएसपी के मनोज कुमार शुक्ला को 91,826 मतों से पराजित किया था. योगी सरकार में महाराजपुर (217) के मौजूदा विधायक सतीश महाना को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में सतीश महाना को कुल 132394 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार मनोज कुमार शुक्ला को केवल 40568 वोट मिले. वर्ष 2017 के  यूपी विधानसभा चुनाव में महाराजपुर (217)  सीट पर कुल 57.89 % वोंटिंग हुई थी. बीजेपी के सतीश महाना इसके पहले वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022 Astrology Prediction: यूपी चुनाव में Isauli विधान सभा क्षेत्र पर किसकी हो सकती है जीत? जानें ज्योतिष की भविष्यवाणी