UP Mahila Samarthya Yojana: सरकार महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए लगातार अलग-अलग योजनाओं को संचालित कर रही है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरूआत की है. इस योजना का नाम है यूपी महिला सामर्थ्य योजना है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रति प्रेरित तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
महिलाओं को रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित
यूपी सरकार महिला सामर्थ्य योजना 2022 के जरिए महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्थानीय संसाधनों के आधार पर होम एंड कॉटेज उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर ममें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी उजज बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2022 को सरकार ने उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 की घोषणा करते हुए 22 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया है. यूपी सरकार ने इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना के माध्यम से महिला द्वारा संचालित किए जाने वाले उद्यमों का उत्थान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह अपने उद्योग को बेहतर बना सके और उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके.
यूपी महिला सामर्थ्य योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक एक महिला होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें:
सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी जमीन मामले में SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक