Mahoba Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर सुगिरा मोड़ के पास आज सोमवार (9 जवरी) को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर सुबह भैंसों से लदा एक कंटेनर एक मस्जिद से टकराकर पलट गया और हादसे में कंटेनर चालक और 40 भैंसों की मौत हो गई. इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कुलपहाड़ क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) उमेशचन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में भैंसों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे बनी मस्जिद से टकराकर पलट गया. इस हादसे में चालक राजेश पटेल (32) और कंटेनर में लदी 40 भैंसों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


कंटेनर काट कर चालक के शव को निकाला


इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि कंटेनर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से 60 भैंसों को लेकर हमीरपुर जिले के राठ कस्बे जा रहा था, तभी सुगिरा गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे बनी एक मस्जिद से टकराया और फिर पलट गया. सीओ ने बताया कि हादसे की वजह से दोपहर तक यातायात बाधित रहा और बड़ी मुश्किल से कंटेनर को काटकर चालक और 40 भैंसों को बाहर निकाला जा सका. वहीं इस हादसे में 20 भैंसें चोटिल हुई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है.


घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती


पुलिस ने बताया कि चालक के सहयोगी सज्जाद (29) व खलासी राजेश (30) निवासीगण दमोह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही हादसे में मस्जिद के बगल में बना दीपक कुशवाहा का मकान व माधव गुप्ता की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद जेसीबी मशीनें बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिससे हाइवे पर आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशानी हुई और यातायात भी प्रभावित हुआ.


Haridwar News: राहुल गांधी के 'तपस्वी और पुजारी' वाले बयान पर संत समाज ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?