यूपी का यह अस्पताल खुद है बीमार, हालात ऐसे कि मरीजों के साथ डॉक्टर भी परेशान
Mahoba News: डॉक्टर पंकज राजपूत अपने आवास में जलभराव से खासे नाराज दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से यह समस्या झेल रहा हूं और कई बार उच्च अधिकारियों का अवगत करा चुका हूं.
UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में हुई बारिश से जिला अस्पताल में जलभराव हो गया. अस्पताल परिसर तालाब बन गया तो वहीं इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में पानी भर गया है. यहीं नही डॉक्टर और स्वस्थ कर्मियों के आवास भी जलमग्न हो गए. बारिश से जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से मरीज और तीमारदार खासे परेशान दिखाई दिए.
करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद महोबा जिला अस्पताल में जल भराव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही. बीते वर्षो में भी करोड़ों रुपये से जिला अस्पताल के उच्चीकरण का कार्य हुआ था. जिला अस्पताल के वार्डों में पानी न घुसे इसके लिए जमीन के लेवल को ऊंचा किया गया इसके साथ ही परिसर में एक बड़ा टैंक बनाया गया. जिसमे मशीन के जरिए अस्पताल के पानी को बाहर फेंकने का किये जाने का प्रबंधन किया गया था, लेकिन इन सब उपायों के बाबजूद पहली बारिश का पानी जिला अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं पर भारी पड़ गया. अब तक केवल अस्पताल जलमगन होता था लेकिन अब डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के आवास भी पानी की जद में आ गए. जल भराव की समस्या से डाक्टरों ने नाराज़गी जाहिर की.
डॉक्टर पंकज राजपूत अपने आवास में जलभराव से खासे नाराज दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से यह समस्या झेल रहा हूं और कई बार उच्च अधिकारियों का अवगत करा चुका हूं. डॉक्टर बताते हैं कि वह इससे बहुत ज्यादा दुखी हैं और अपना काम भी नियमित करने के बावजूद समस्याओं को झेलने को मजबूर हैं. डॉ पंकज राजपूत इस कदर नाराज दिखे कि उन्होंने इस आवास में रहने से ही मना कर अन्य आवास दिए जाने की मांग की है.
वहीं मरीज लेकर आए तीमारदार विजय ने कहा कि वह इमरजेंसी में जल भराव देख हैरत में पड़ गया. जिला अस्पताल खुद बीमार है ऐसे उसे कैसे इलाज मिल पाएगा, अस्पताल की व्यवस्थाएं मरीजों के अनुकूल नहीं है. वहीं सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने जल भराव की समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए कहा कि कुछ ही देर में यह पानी अपने आप खाली हो जाएगा. वहीं उन्होंने डॉक्टरों के आवासों में पानी भरने के सवाल पर कहा कि डॉक्टरों के आवास पूरी तरह से कंडम है. सीएमएस के इस गैर जिम्मेदाराना जबाब से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हैरान हैं कि जिन आवासों पर डॉक्टरो और उनके परिवार सहित बड़ी संख्या में लोग निवास कर रहे हैं वहां की व्यवस्था पर सीएमएस का ऐसा ज़बाब जिम्मेदारों की करनी और कथनी पर भी सवाल खड़े करता है.
हाथरस हादसे के बाद भी नहीं कम हुई भक्ती! बाबा के भक्त बोले- जो गलत करेगा वही भोगेगा