Mahoba Crime News: महोबा में मकान के विवाद में पारिवारिक रिश्तों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. मकान में कब्जे को लेकर हुए विवाद में भांजे ने अपने ही मामा और मामी पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से मामी घायल हो गई. दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के चलते मामा भी लहूलुहान हो गया, जबकि दूसरे तरफ एक युवती भी घायल हुई है. फायरिंग और पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति सहित तीन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


दरअसल आपको बता दें कि पारिवारिक रिश्तों में हुए खूनी संघर्ष का यह मामला जनपद के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथोरा गांव का है. जहां रहने वाले श्याम सिंह का रिश्ते में भांजा लगने वाले नीरज राजपूत से मकान को लेकर विवाद चला आ रहा है. मकान में कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच यह विवाद रंजिश का रूप ले चुका है. इसी रंजिश के चलते आरोप है कि आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. श्याम सिंह का पुत्र मनोज बताता है कि विवादित मकान में कब्जी को लेकर नीरज ने आज विवाद कर दिया. चार दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर छूट कर आया है.


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उसने छत पर खड़े होकर तमंचे से फायर कर दिया. तो वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी पथराव हुआ है. तमंचा लिए हुए नीरज और हो रहे पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसी दरमियान बताया जाता है कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मकान पर अपना-अपना कब्जा बताते हुए एक दूसरे पर दोनों पक्ष टूट पड़े. जिसमें गोली लगने से श्याम सिंह की 40 वर्षीय पत्नी शिवकली घायल हो गई मारपीट के दौरान श्याम सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी के प्रहार के कारण दूसरे पक्ष से नीरज की 18 वर्षीय बहन वर्षा भी घायल हो गई. श्याम सिंह के पुत्र मनोज का आरोप है कि बेवजह नीरज ने आज विवाद किया और फिर फायरिंग कर मारपीट की है. जिसमें उसका पिता श्याम सिंह और शिवकली घायल हुए हैं. वहीं घायल शिवकली ने बताया कि मकान का पुराना विवाद है. जिसको लेकर नीरज और उसके परिजनों ने मारपीट कर फायरिंग की.गोली लगने से वो खुद घायल हो गई जबकि मारपीट से उसका पति भी घायल है.


जमीन विवाद को लेकर खूनी लड़ाई 
वहीं दूसरे पक्ष के वीर सिंह ने बताया कि जिस मकान का विवाद है, वह उसका अपना है. मगर फिर भी उसे लेकर रंजिश चल रही है और उसके घर पर आकर श्याम सिंह और उसके परिजनों ने मारपीट कर दी. उसका पुत्र नीरज घर पर नहीं था ना ही उसने कोई फायरिंग की है. मारपीट में उसकी 18 वर्षीय पुत्री वर्षा लहूलुहान हुई है उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल किया गया है.


दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
दो पक्ष में खूनी संघर्ष की सूचना पर अजनर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों पक्षों से दंपत्ति सहित तीन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया है लेकिन समुचित इलाज के लिए तीनों को ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर आशीष तिवारी बताते है कि पुलिस द्वारा तीन घायलों को अस्पताल लाया गया था जिसमें एक महिला के गोली लगी है. जबकि उसका पति और एक युवती भी घायल है. तीनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया है.


वही इस मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार बताती है कि दो पारिवारिक पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अपस्ताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत स्थिर है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. जबकि चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा सत्र: मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट, 790 करोड़ के नए प्रस्ताव