Mahoba PCS Exam News: उत्तर प्रदेश के महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त जिला समन्वय पर्यवेक्षक ने महोबा पहुंचकर सभी 10 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां लाइटे, सीसीटीवी कैमरा, अभ्यर्थियों के बैठने के स्थान आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सेक्टर, स्टैटिक और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.
महोबा जिले में पहली बार लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की परीक्षा आयोजित की गई है. आगामी 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर आयोग हर पहलू पर काम कर रहा है. इसी को लेकर लोक सेवा आयोग ने संतोष कुमार यादव को महोबा का जिला समन्वय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है. पर्यवेक्षक ने आज डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीआईसी, जीआईसी श्रीनगर सहित सभी दस परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया.
पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी
परीक्षा के जिला समन्वय पर्यवेक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि महोबा जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में सुबह 09ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के नोडल अधिकारी मृदुल चौधरी ने सेक्टर, स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक करते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने के निर्देश दिए.
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराया जाएगा
परीक्षा के जिला समन्वय पर्यवेक्षक संतोष यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें परीक्षा केंद्रों के प्रवेश से लेकर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया. जहां अभ्यर्थी परीक्षा देंगे उस कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, अभ्यार्थियों के बैठने का सीट प्लान, परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी कड़ाई के साथ सम्पन्न कराया जाएगा. इस दौरान कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रतिबन्धित सामग्री न ले जाए पाये, जिसको लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर कड़ाई से निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके.
यह भी पढ़ें-मायावती ने विधानसभा सत्र के बीच कर दी ये अपील, महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार