Mainpuri News: बीजेपी नेता के मासूम बेटे की दबंगों ने गोली मारकर की हत्या, दहशत फैलाने के लिए दिया वारदात को अंजाम
UP News: इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि एक उपेन्द्र लोधी हैं जिनके घर में दावत थी. जिसमें पूर्व प्रधान सुखराम और वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता गए थे.
![Mainpuri News: बीजेपी नेता के मासूम बेटे की दबंगों ने गोली मारकर की हत्या, दहशत फैलाने के लिए दिया वारदात को अंजाम UP Mainpuri BJP Leader Son Murder by Dabangg Police Registered Case and one accused Custody ANN Mainpuri News: बीजेपी नेता के मासूम बेटे की दबंगों ने गोली मारकर की हत्या, दहशत फैलाने के लिए दिया वारदात को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/3c725f2d20439a1fe2bf1d76272102c31680282603987487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दबंगों ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली है. यहां पर बीजेपी जिला मंत्री के मासूम बेटे की दबंगों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है. दबंगों ने इस घटना को दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया है. मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय भागवत कथा के भंडारे के आयोजन में पहुंचे दबंगों द्वारा की गई फायरिंग से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. पिता का आरोप है नशेबाजी और दबंगई के चलते आरोपियों द्वारा फैलाई जा रही दहशत का विरोध करने पर उसके बच्चे की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
यह मामला बेवर थाना क्षेत्र के मुड़ई गांव से जुड़ा है, जहां के निवासी म्रतक बच्चे के पिता सुखराम सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया वह गांव के पूर्व प्रधान है और बीजेपी के जिला मंत्री हैं. उनके घर के पास गांव के निवासी उपेंद्र के घर पर भंडारे का आयोजन हो रहा था. मृतक के पिता ने कहा कि मैं भी अपना काम निपटा कर लगभग 8 बजे घर पर पहुंच गया था, उसी समय भंडारे के दावत के लिए मुझे भी बुलाया गया. मैं दावत खाने के लिए बैठ दावत खाने लगा था. तभी दबंग आरोपी अनुपम गुप्ता, रूपेंद्र, पुष्पेंद्र,अरविंद यादव, रमन राजपूत आदि लोग मिलकर दहशत फैलाने लगे तो इसका विरोध किया. इतने में आरोपियों ने मिलकर फायरिंग शुरू कर दी, उसने फायरिंग का बचाव किया तो वहीं खड़े उसके बच्चे को आरोपियों ने गोली मार दी.
वहीं मृतक के पिता से कोई रंजिश के बारे में पूछने पर बताया कोई पुरानी रंजिश नही थी. दबंगों ने गुंडई दहशत फैलाने के लिए ऐसा काम किया है, जिसमें उनके बेटे की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि एक उपेन्द्र लोधी हैं जिनके घर में दावत थी, जिसमें पूर्व प्रधान सुखराम और वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता उस दावत में दोनों लोग गए थे. किसी बात को लेकर के आपस में इनकी कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी, उसी में अनुपम गुप्ता और उनके साथियों ने फायरिंग की जिसमें सुखराम जो पूर्व प्रधान हैं उनके 11 वर्षीय बेटे को गोली लगी, जिसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूर्व प्रधान सुखराम की तहरीर पर अनुपम गुप्ता और 4 अन्य साथियों के विरुद्ध 302 का अभियोग पंजीकृत किया गया है, और अनुपम गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)