Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. थाना करहल क्षेत्र के नगला अतिराम में जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा, चाची और चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया है. इस फायरिंग में एक महिला के घायल होने खबर है, जिसे इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है.


वहीं इस घटना को लेकर एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने कहा कि थाना करहल क्षेत्र अंतर्गत नगला अतिराम में कूड़ा डालने को लेकर रास्ते का विवाद था, जिसमें राहुल यादव ने फायरिंग की है. इसमें चार लोगों को गोली लगी है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. 


बता दें कि रास्ते के मामूली विवाद में गांव के ही युवक ने तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मरने वाले एक ही  परिवार के हैं और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हत्यारोपी फरार हो गया है. सूचना पाकर एसपी, एडिशनल एसपी, समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच गया है. हत्यारोपी का नाम राहुल यादव बताया जारहा है. गोली लगने से कायम सिंह, रामेश्वर दयाल, ममता देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं गोली लगने से सरोजनी देवी घायल हो गई हैं, जिन्हें गम्भीर अवस्था सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है. एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल पर बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, स्वाट और कई थानों की पुलिस को लगाया गया है और हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.


UP Politics: सपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रभारियों की हुई नियुक्ति, 36 सीटों पर काम तेज