नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 21 अप्रैल को रचित घई को गिरफ्तार किया था. इसके पास से 105 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए थे. इंजेक्शन को आरोपी तय कीमत से ज्यादा दाम लेकर कोविड-19 मरीजों को बेच रहा था.
उन्होंने बताया कि बरामद इंजेक्शन की जब जांच कराई गई तो पता चला कि वे नकली हैं. उन्होंने बताया कि रचित घई द्वारा किए गए गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है.
मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ जनपद गौतम बुद्ध नगर में थाना दादरी पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद तीन कथित शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक आरोपी के पैर में लगी. इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई कार, देसी तमंचा और चाकू बरामद किये हैं. ये बदमाश इससे पूर्व भी लूटपाट के मामलों में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जेल जा चुके हैं.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात थाना दादरी पुलिस ओमीक्रान- प्रथम के पास जांच कर रही थी, तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. कार में सवार लोगों ने इसके बाद पुलिस पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक आरोपी घायल हो गया. उसका एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: