UP के कई जिलों में बारिश से तबाही, कहीं गिरी छत तो कहीं जलमग्न हुई सड़कें, जानें- आपके इलाके का हाल
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी है, जिससे कई जिलों में जलभराव हो गया है.अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी है. सितंबर में हुई बारिश ने पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. गुरुवार(13 अगस्त) को हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं आईएमडी के अनुसार यूपी में अभी दो से तीन दिनों तक बारिश होते रहेगी. बता दें कि बारिश से अभी तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सितंबर में हुई बारिश ने पिछले 40 साल तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
बता दें कि लगातार बारिश होने की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से भले ही लोगों को राहत मिल गई हो लेकिन कई जगह बाढ़ और जलभराव की समस्या से काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी करने पर कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई है. बारिश होने के साथ-साथ प्रदेश में तेज हवाएं भी चल रही है. यूपी के कुछ जिलों में बारिश से मौत हो गई है.
बदायूं
बदायूं में कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते अचानक यहां भरभराकर छत गिर गई थी. यह पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव सरहा बघौली का है. जहां गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पीलीभीत
लगातार बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. सड़कों से लेकर बाजार के निचले इलाके पानी में डूब गए है. सड़कों से लेकर बाजार के निचले इलाके पानी में डूब गए है. लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह पर गिरे पेड़ो की वजह से बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नदियों का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है.
गाजियाबाद
गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के परमहंस विहार कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई. वहीं घर में सो रही माँ और दो बेटियाँ जिसमें दब गई. मलबे में दबने से मां की मौत हो गई वहीं दोनों बेटियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बारिश के चलते यह हादसा हुआ है. वहीं शुक्रवार को यहां रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
कासगंज
जनपद कासगंज में बीते दो दिन से हो रही लगातार बारिश हो रही है. भिटोना मैन बिजली घर में पानी भरने से कासगंज में बिजली व्यवस्था फेल हो गई है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी निकासी का कार्य प्रगति पर है.
बिजली घर में घुसा बरसात का पानी पंप सेटों से निकाला जा रहा है. बिजली आपूर्ति पानी निकलने के बाद हो सकेगी.
कन्नौज
यूपी के कन्नौज जिले में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कहीं पेड़ उखाड़ दिए तो कहीं बिजली के पोल को गिराकर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बाधित कर दी. इतना ही नहीं अतिवृष्टि के चलते कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से कन्नौज और छिबरामऊ तहसील में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.