Noida Traffic Diversion: पूरे देश में कल दशहरे (Dussehra 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं यूपी (UP) के नोएडा (Noida) में भी दशहरे की धूम देखने को मिल रही है. लोगों में रावण दहन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने सभी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही लोगों को सड़कों पर जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत बुधवार को दोपहर 2 बजे से सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में रूट को डायवर्जन किया जाएगा. हर जगह पुलिस के अलावा ट्रैफिक विभाग के जवान भी सड़कों पर तैनात किए जाएंगे औऱ सीसीटीवी से भी सभी पर नजर रखी जाएगी.
दशहरे पर ये सड़के रहेंगी बंद
सेक्टर- 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आना-जाना पर प्रतिबंध होगा.
सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सैक्टर 12-22, 56 तिराहा तक रास्ता बंद होगा.
सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक, स्पाईस मॉल चौक की वाली सड़क पर केवल लोगों की चलने की अनुमति होगी.
इसके अलावा मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर- 12-22 चौक, एडोब-रिलाइन्स चौक की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-21, 25 स्पाईस मॉल चौक पर बैरिकेडिंग की जाएगी.
सेक्टर-22, 23, 24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडोब-रिलाइन्स चौक, सेक्टर-21, 25 स्पाईस मॉल चौक की ओर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
सेक्टर -20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर-21, 25 स्पाईस मॉल चौक तक वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
कोस्ट गार्ड तिराहा सैक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सैक्टर 12-22 चौक की ओर वाहनों को ले जाने से बचें.
इन रास्तों पर होगा डायवर्जन
टेलीफोन एक्सचेंज चौक से सेक्टर 12/22/56 टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होते हुए सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझोद होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
सेक्टर 12.22.56 टी-पॉइंट से स्टेडियम चौक की ओर ट्रैफिक को सेक्टर 56 स्क्वायर, गिझोड से एनटीपीसी और सेक्टर 31/25 चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
सेक्टर 12/22/56 टी-पॉइंट से रजनीगंधा चौक की ओर यातायात मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक, और हरोला/झुंडपुरा चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से स्पाइस और एडोब चौक की ओर जाने वाले यातायात को जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी और गिझोड चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
वहीं जरूरत के अनुसार पार्किंग की सुविधा स्पाइस मॉल और रिलायंस चौक के बीच खाली जगह में उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-