Krishna Janmabhoomi Dispute: कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज सुनवाई, जानें क्या है विवाद
Krishna Janmabhoomi Dispute: कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता की याचिका पर मुस्लिम पक्ष को नोटिस दिया था.
Krishna Janmabhoomi Dispute News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज सुनवाई होगी. मथुरा कोर्ट ने शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई 25 जनवरी के लिए सूचीबद्ध कर दी थी. शुक्रवार को मथुरा कोर्ट में हिंदू सेना की ओर से अमीन सर्वे मामले की सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने कोर्ट में अपनी-अपनी दलीलें पेश की थीं. इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी यानी आज की तारीख तय कर दी थी. इससे पहले कोर्ट ने हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता की याचिका पर मुस्लिम पक्ष को नोटिस दिया था. वहीं हिंदू सेना द्वारा शाही ईदगाह की सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई थी.
क्या है विवाद
दरसल मथुरा में लाखों श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आते है. माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म यहीं हुआ था. मथुरा के राजा कंस की जेल में मां देवकी ने भगवान कृष्ण को जन्म दिया था. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान परिसर में जो मंदिर बना हुआ है उसी से सटकर बनी है ईदगाह मस्जिद. अदालत में ये कहा गया है कि जिस जगह पर ये ईदगाह मस्जिद बनाई गई है, वहीं पर कंस का वो कारागार था जहां पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. बाद में मुगल सम्राट औरंगजेब ने साल 1669-70 के दौरान कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर बने इस मंदिर को तोड़ दिया और वहां पर इस ईदगाह मस्जिद का निर्माण करवा दिया था.
हिंदू पक्षकारों की ये है मांग
ये मामला एक बार फिर से कोर्ट में पहुंच चुका है. यहां हिंदू पक्षकारों ने मांग की है कि इस मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए एक टीम का गठन किया जाए. ये टीम मुआयना करके बताएगी कि क्या इस मस्जिद परिसर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां और प्रतीक चिन्ह मौजूद हैं. यहां ये जानना भी जरूरी है कि क्या हिंदू पक्ष लगातार जिस बात का दावा कर ईदगाह मस्जिद की जगह मंदिर होने की बात कर रहा है. क्या इससे जुड़ी कोई जानकारी यहां क स्थानीय लोगों या पत्रकारों के पास मौजूद है. कि इस जगह पर मस्जिद से पहले हिंदू मंदिर था.