UP News: अब्बास अंसारी ने बताया मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, केंद्र और राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शनिवार को फिर अब्बास अंसारी ने पिता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को लेकर कही ये बात.
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज फिर अब्बास अंसारी ने पिता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताया है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बयान देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बना हुआ है. लगातार हम लोग मुख्तार अंसारी के संपर्क में हैं.
अब्बास अंसारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश में यह सरकार रहेगी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. अब्बास अंसारी ने बाहुबली बृजेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बृजेश सिंह अपराधी इसलिए नहीं होंगे क्योंकि एक विशेष लोगों की कृपा है. उन्होंने इस बाबत केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
अब्बास अंसारी ने आरोप लगाया कि जनता की आवाज को दबाने के लिए जनता की आवाज को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है लेकिन 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' हम लोगों का मानना है मौत अल्लाह के हाथ में है जब तक इंसान की मौत नहीं आती है तब तक मौत ही जिंदगी की हिफाजत करती है. इंशा अल्लाह आगे भी करती रहेगी. अब्बास अंसारी ने कहा कि मेरे पिता की हत्या में जो भी शामिल होगा उस पर मुकदमा जरूर कराऊंगा. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है और कोर्ट में भी कई बार ये कह चुके हैं. जेल में मेरे छोटे भाई मिलने गए थे उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया था कि मैं आज बयान दे रहा हूं यह प्रश्न क्यों नहीं उत्तर प्रदेश सरकार से पूछ रहे हैं. तीन-तीन घंटा बृजेश सिंह से क्यों मिले? जेल में बैठकर क्या बात हुई? कौन सी साजिश रची गई? उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में मेरे पिता को जहर दिया गया सबकी जांच होगी और जांच होनी चाहिए. सीबीआई से जांच कराई जाएगी. दूध का दूध और पानी का पानी होगा. जिससे जिसके रिश्ते हैं सारे बाहर आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बृजेश सिंह दाऊद इब्राहिम का दोस्त है. दाऊद इब्राहिम कौन है? देश का दुश्मन है. इस देश का दुश्मन सत्ता में बैठे मुखियाओं का दोस्त कैसे हो सकता है ?
अब्बास अंसारी ने आरोप कहा कि जो देश के लिए बुरा सोचता है. दाऊद ने हमारे देश के लाखों लोगों को मार दिया. उसके दोस्त के साथ कैसी दोस्ती? एक तरफ बात करते हैं आप देशभक्ति की और दूसरी तरफ देश के गद्दारों के साथ मोहब्बत करते हैं. जनता इसका हिसाब किताब रखेगी. सरकार आएगी निष्पक्ष कार्रवाई होगी. जो गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो सही होगा उसको नया मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:
Banda Road Accident: बांदा में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो कानपुर रेफर, जानें पूरी डिटेल