Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर जिला अस्पताल में एक्स रे (X-Ray)  विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर इलाज कराने आई महिला के एक्सरे में चाबी निकली है. अब इस बात को लेकर महिला अपने साथ एक्स रे (X-Ray)  को लेकर इलाज के लिए भटक रही है. वहीं इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने कोई लापरवाही नहीं है कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.


जब कोई महिला एक्स रे कराने आती है तो वह अपने साथ आभूषण पहनकर आती है. जब टेक्निशियन उनसे ऐसे सामान को बाहर रखने के लिए कहता है तो फिर भी वह निकालती है. इसलिए मशीन इस दौरान गडबड़ा जाती है, इसलिए यह विभाग की गलती नहीं वह महिला की है. अगर उन्हें फिर भी शक है तो फिर से एक्स रे करा सकती हैं. क्योंकि एक्सरे से पहले ही साफ कह दिया जाता है कि पर्स में रखे पैसे या कुछ ऐसा सामान जो एक्स रे के दौरान नहीं ले जाना चाहिए वह बाहर रख दें. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल के एक्स रे विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.


बता दें कि यह कोई यूपी के अस्पताल का इस तरह की लापरवाही का पहला मामला नहीं है. इससे पहले बलिया के जिला अस्पताल में होमगार्ड द्वारा महिला का एक्स-रे करने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया था और यूपी के स्वास्थ्य विभाग पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. इसी वीडियो को लेकर डीएम ने कहा कि इसका संज्ञान लेकर मैं सीएमएस से पूछता हूं.


AIMIM नेता का सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान, कहा- 'मंदिर में घंटा बजाने वाला...'