Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक झोपड़ी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और परिवार को मुआवाजा दिया जाएगा.


मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार रात 10 बजे के करीब आग की चपेट में आने से घर के पांच लोगों की मौत हो गई. गांव वालो से सूचना मिलने के बाद दमकत विभाग और राहत दल  मौके पर पहुंचा. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि बुधवार दोपहर तक सभी के पोस्टमार्टम हो जाएंगे. 


जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी


मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि, शाहपुर गांव के कोपागंज नगर पंचायत में एक घर में आग लग गई. आग में झुलसने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला,पुरुष समेत तीन नाबालिग शामिल हैं. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ- साथ दमकल विभाग की और मेडिकल और राहत दल मौके पर पहुंचा.






स्टोव से लगी आग


जिलाधिकारी ने बताया कि जो शुरूआती रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक स्टोव से घर में आग लगी.साथ ही जिलाधिकारी ने ऐलान किया कि मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे.


एडीजी जोन रामकुमार ने कहा कि शाहपुर गांव में आग लगने की वजह से पांच लोगों कीा मौत हो गई. एसपी , डीआईजी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं


UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट के फैसले पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, OBC वर्ग के लिए कही ये बात