Varanasi News: देश की सबसे चर्चित और सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लगातार विस्तार हो रहा है. वर्तमान में वाराणसी से दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पटना सहित लखनऊ के लिए लगभग आधा दर्जन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन होता है. यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सीधा वाराणसी से लखनऊ के लिए जल्द ही एक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है. दरअसल नियमित तौर पर प्रदेश की राजधानी के लिए वाराणसी से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. वर्तमान में वाराणसी से लखनऊ के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस,  फरक्का एक्सप्रेस, वरुणा एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस जैसे दर्जनों गाड़ियों का आवागमन होता है लेकिन अगर वाराणसी से लखनऊ के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है तो इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.


DRM के सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से लखनऊ के लिए सफर करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है. आने वाले समय में वाराणसी से लखनऊ के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है. दरअसल इसकी प्रमुख वजह है की बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी सहित आसपास के जनपद से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए सफर करते हैं. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन से  खास तौर पर जो नियमित राजधानी लखनऊ के लिए आवागमन करते हैं उनको सहूलियत होगी. वाराणसी से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों में पर्याप्त क्षमता से यात्री सफर करते हैं, लेकिन अगर उन्हें एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विकल्प मिलेगा तो समय बचने के साथ-साथ उनका नियमित आवागमन काफी आसान होगा.


सुबह के समय में चलाया जाएगा ट्रेन 


फिलहाल वाराणसी से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में इस ट्रेन को वाराणसी से लखनऊ ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह लगभग 6 से 7 बजे और लखनऊ से वाराणसी के लिए वापसी का समय देर शाम निर्धारित करने की पूरी संभावना है. यह ट्रेन वाराणसी से लखनऊ  तकरीबन 3 :30 घंटे में पहुंचेगी. ऐसे में देखना होगा कि कब तक रेलवे की तरफ से काशी वालों को यह सौगात दी जाती है.


मुरादाबाद: कॉलेज के छात्र चला रहे थे अवैध हथियार की फैक्ट्री, गैंग का नाम रखा '888'