(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलीं नेहा सिंह राठौर, बताया क्या हुई बात?
नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हुई बातचीत पर बयान दिया है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. बीते तीन जनवरी को ये यात्रा यूपी में आई थी, जो छह जनवरी तक राज्य में रही. इस दौरान राज्य के कई नेताओं और अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया था. वहीं 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) भी यात्रा में शामिल हुई थीं. इस मुद्दे पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
एबीपी न्यूज के शो बैठकी में नेहा सिंह राठौर से पूछा गया कि राहुल गांधी से आप मिलीं क्या कोई बात हुई? तब उन्होंने कहा, "हां बात हुई है, "जब पार्टियां विपक्ष में होती हैं तो बेरोजगारी हाय-हाय, महंगाई हाय-हाय, सिलेंडर का दाम बढ़ा हाय-हाय करती हैं. वो भी वही कर रहे हैं. कल अगर वो जीत जाते हैं और बेरोजगारी के साथ ही महंगाई पर काम करते हैं तो हम कुछ कहें. अभी वो क्या करेंगे. वो तो खुद विपक्ष में हैं."
UP Poliltics: 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर राजनीति में करेंगी एंट्री? खुद किया खुलासा
राजनीति में आने पर भी दिया जवाब
नेहा सिंह राठौर ने कहा, "2014 में भी आपने देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी बेरोजगारी और महंगाई करके चुनाव जीत गए. विपक्ष में लोग होते हैं तो मुद्दों की बात करते हैं. लेकिन कल जब उनका गद्दी मिल जाती है तो चौड़ा होकर फैल जाते हैं. उनको समझ ही नहीं आता कि क्या करना है." इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने पर भी खुल कर बयान दिया. उन्होंने कहा, "अगर आप इस वक्त मुझसे पूछें मैं कहूंगी कि अगले पांच या दस साल तक भोजपुरी के लिए और उसकी गरीमा के लिए लड़ते दिख रही हूं. मैं भोजपुर में रोज नए गीत लिखते और गाते दिख रही हूं."
उन्होंने कहा, "जब मैंने बिहार में का बा गया था तो लोगों ने कहा था कि मैं आरजेडी की एजेंट हूं. जब मैंने यूपी में का बा गया तो लोगों ने कहा कि मैं सपा की एजेंट हूं. मेरा ये मानना है कि हम जो सत्ता में रहेगा उससे सवाल पूछेंगे. विपक्ष से हम क्या सवाल कर दें. उसके पास कुछ भी नहीं है."