UP Poliltics: 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर राजनीति में करेंगी एंट्री? खुद किया खुलासा
'यूपी में का बा' (UP Mein Ka Ba) गाने वाली नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर जवाब दिया है. बीते दिनों वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.
UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के वक्त 'यूपी में का बा' (UP Mein Ka Ba) गाना काफी सुर्खियों में रहा. इसको गाने वाली नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) भी काफी चर्चा में रहीं. इस दौरान उनपर बीजेपी (BJP) विरोधी होने का भी टैग लगा था. वहीं कई बार उनके राजनीति में आने की अटकलें चली. लेकिन उन्होंने इस सवाल पर खुद जवाब दिया है.
एबीपी न्यूज के एक शो बैठक के दौरान नेहा सिंह राठौर से इससे जुड़ा सवाल किया गया. उनसे सवाल किया गया कि अटकलें हैं कि नेहा आरजेडी ज्वाइन करने वाली हैं, तो क्या आपका किसी पार्टी के लिए साफ्ट कॉर्नर है या कभी हम आपको राजनीति में देखेंगे. तब नेहा सिंह राठौर ने कहा, "जब मैंने बिहार में का बा गया था तो लोगों ने कहा था कि मैं आरजेडी की एजेंट हूं. जब मैंने यूपी में का बा गया तो लोगों ने कहा कि मैं सपा की एजेंट हूं."
लालू यादव पर कसा था तंज
गायिका ने आगे कहा, "मेरा ये मानना है कि हम जो सत्ता में रहेगा उससे सवाल पूछेंगे. विपक्ष से हम क्या सवाल कर दें. उसके पास कुछ भी नहीं है. आरजेडी का एजेंट मैं होती तो मैंने एक लाइन गाई थी कि 15 साल चाचा थे और 15 साल पापा. अगर कोई पॉलिटिकल पार्टी मुझे एजेंट बनाएगी और पैसा भी देगी तो ये लाइन बर्दाश्त करेगी? ये तो सीधा लालू जी के ऊपर तंज है. एक लड़की जो स्वच्छ भारत मिशन के ऊपर गीत गा रही है."
उन्होंने आगे कहा, "स्वच्छ भारत मिशन को प्रमोट करने के लिए गाना गाने वाली लड़की बीजेपी विरोधी है. अगर आप इस वक्त मुझसे पूछें मैं कहूंगी कि अगले पांच या दस साल तक भोजपुरी के लिए और उसकी गरीमा के लिए लड़ते दिख रही हूं. मैं भोजपुर में रोज नए गीत लिखते और गाते दिख रही हूं." बता दें कि नेता सिंह राठौर बीते दिनों जब भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची थी तो वे शामिल हुईं थी.