Meerapur ByPolls 2024: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है, इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) प्रत्याशी अरशद राणा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन वोट नहीं डालने दे रहा. मेरे साथ जौली में पुलिस ने बदतमीजी की, एक तबके को टारगेट किया जा रहा है.
एआईएमआईएम नेता अरशद राणा ने कहा कि, प्रमाण पत्र ऐसे ही दे देते चुनाव की क्या जरूरत थी, पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया है. ओवैसी की पार्टी का रेला देखकर घबरा गए हैं कि पतंग सभी को ले ना उड़े, पतंग को वोट डालने वालों को टारगेट किया जा रहा है. यूपी सरकार उपचुनाव में डरी हुई है. एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा ने पूछा कि विकास की गंगा बहाई तो फिर क्यों डरे है.
151 मतदान केंद्रो पर जारी है वोटिंग
मीरापुर उपचुनाव के लिए 151 मतदान केंद्रों के 328 बूथों पर तीन लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मेरठ, बिजनौर और हरिद्वार की सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस ने मीरापुर विधानसभा को छह जोन और 33 सेक्टरों मे बांटा है. मीरापुर सीट से बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बसपा के प्रत्याशी सहित कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि 164 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें कुल 90 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यूपी उपचुनाव में 36 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और अपना विधायक चुनेंगे. यूपी में जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अम्बेकडरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटों पर जीतेगी सपा