Meerut News: प्रेमिका से बेवफाई कर प्रेमी रचाने जा रहा था सगाई, खबर मिलते ही प्रेमिका ने घर पहुंच कर दिया ये बड़ा खेल
Meerut Love News: मेरठ में युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक प्रेमिका से बेवफाई कर किसी और युवती संग सगाई रचाने की फिराक में था, तभी उसकी प्रेमिका युवक के घर धरने पर बैठ गई.
Meerut Crime News: मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र से बेवफा प्रेमी और प्रेमिका के परिवारों के बीच मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां प्रेम में ठोकर खाई एक युवती प्रेमी की सगाई रुकवाने के लिए उसके घर पर धरना देकर बैठ गई. इससे नाराज प्रेमी के परिजनों ने युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए जमकर मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस (Meerut Police) आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है.
बेवफाई का विरोध करने पर युवती की हुई पिटाई
दरअसल, घटना बुधवार की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सतवाई निवासी युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवक प्रेमिका से बेवफाई करते हुए किसी और युवती से साथ परिजनों की रजामंदी से सगाई रचाने की फिराक में था. जब इस बात की खबर युवक की प्रेमिका को लगी तो वह बुधवार को युवक के घर आ धमकी और धरना देकर बैठ गई. इसके बाद युवती की इस हरकत से नाराज युवक और उसके परिजन युवती पर कहर बनकर टूट पड़े. इस दौरान इन लोगों ने युवती की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की.
दबंगों ने प्रेमिका के भाई और मां को भी पीटा
इस दौरान युवती को बचाने पहुंचे उसकी मां और भाई के साथ भी बेवफा प्रेमी और उनके परिजनों ने मारपीट की. आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने सभी को धक्का मारकर घर से बाहर कर दिया. मारपीट का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए. हालांकि, इस मामले में अब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही पीड़ितों की ओर से तहरीर दी जाएगी, तो आरोपियों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को अब भी कार्रवाई के लिए है तहरीर का इंतजार
इस पूरे में मामले पर सरधना सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि थाना रोहटा के सतवाई गांव में एक लड़की अपने प्रेमी के घर पर धरने पर बैठ गई थी. इस बात को लेकर युवती और युवक पक्ष के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें लड़की को चोटें आई हैं. लड़की को मेडिकल के लिए पुलिस ने भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस इस मामले में नजर बनाए हुई है.