Meerut Crime News: मेरठ के कोतवाली थाना इलाके के गोला कुआं के रहने वाले आफताब अपनी पत्नी ईशा परवीन के साथ नूरनगर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी के बाद वो ई रिक्शा से घर लौट रहे थे. पत्नी ने पांच लाख कीमत के जेवर अपने बड़े पर्स में रख लिए और पर्स ई रिक्शा में ही छोड़ दिया. घर पहुंचे तो याद आया कि पर्स ई रिक्शा में ही रह गया. पूरे परिवार के होश उड़ गए. ई रिक्शा चालक को कभी इधर तो कभी उधर ढूंढा, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल पाया. पूरा परिवार परेशान हो गया क्योंकि पर्स में पांच लाख की कीमत के सोने के जेवर जो थे.
पीड़ित आफताब ने शहर कोतवाली में इस मामले की शिकायत की. एसओ कोतवाली योगेंद्र कुमार को पूरा मामला बताया. एसओ कोतवाली योगेंद्र कुमार सर्विलांस के माहिर माने जाते हैं. उन्होंने तुरंत ही इसके लिए दो टीम गठित कर दी, लेकिन ये काम इतना भी आसान नहीं था, क्योंकि मेरठ में हजारों ई रिक्शा हैं और वो कौन सी ई रिक्शा थी जिसमें ज्वैलरी का पर्स छूट गया. ये काम भूसे में सुई खोजने जैसा था. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. लेकिन एक कैमरे में ई रिक्शा चालक नजर आ गया और उसके बाद पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले और बात बन गई.
ई रिक्शा चालक ने संभाल कर रखा हुआ था बैग
मेरठ की शहर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए समर गार्डन पहुंच गई. ई रिक्शा चालक का फोटो दिखाया तो लोगों ने अहमद अली नाम बता दिया. इसके बाद पुलिस सीधे अहमद अली के घर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही ई रिक्शा चालक सकपका गया. तुरंत बोला साहब मेरे पास है पर्स, संभाल कर रखा हुआ है, एक भी जेवर नहीं निकाला है और जैसे पर्स लाया था वैसे ही रखा है. इसके बाद पुलिस ई रिक्शा चालक और पर्स को लेकर थाने पहुंच गई.
मेरठ पुलिस जिंदाबाद और थैंक्स मेरठ पुलिस के लगे नारे
एसओ कोतवाली योगेंद्र कुमार ने तुरंत परिवार को सूचना दे दी. आफताब अपनी पत्नी ईशा परवीन और कई रिश्तेदारों के साथ शहर कोतवाली पहुंच गए. पर्स देखते ही महिला के आंसू निकल आए. पर्स खोलकर देख तो पूरे जेवर थे. तुरंत लोगों ने मेरठ पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. थैंक्स पुलिस कहते हुए लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे. चूंकि पर्स में सारे जेवर मौजूद थे इसलिए आफताब और उनके परिवार ने ई रिक्शा चालक अहमद अली के खिलाफ किसी भी कार्यवाही से इंकार कर दिया. पुलिस ने उन्हें पर्स सौंपा और पूरा परिवार खुशी खुशी लौट गया.
24 घंटे में ढूंढ निकाला पुलिस ने पर्स
कहते हैं न पुलिस अपनी पर आ जाए तो कितनी भी बड़ी घटना हो उसका खुलासा कर ही देती है. 5 लाख की कीमत की ज्वैलरी से भरे पर्स को ढूंढने में शहर कोतवाली पुलिस को 24 घंटे भी नहीं लगे. एसओ शहर कोतवाली मेरठ योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद दो टीम तुरंत भेजी गई और सफलता मिल गई. बैग में सारे जेवर सही सलामत मिले और परिवार ने किसी भी कार्यवाही से इंकार कर दिया. ज्वैलरी का पर्स परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में खोने वालों को AI तकनीक के जरिए अपनों से मिलवाएगी योगी सरकार, तैयार हुआ हाईटेक सेंटर