Monsoon In UP: उत्तर प्रदेश में जनता गर्म मौसम से परेशान है. इस बीच IMD के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में लू में कमी आएगी. भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, 'अभी अच्छी खबर ये है कि अरब सागर से हवाएं आ रही हैं. उसके कारण तापमान में गिरावट आएगी. आज के लिए पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य-प्रदेश के लिए रेड अलर्ट है. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी. कल के लिए ऑरेंज अलर्ट है और उसके बाद येलो अलर्ट जारी करेंगे.


उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल के बाद हीटवेव की गंभीरता कम हो जाएगी. एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है जिसके पंजाब हरियाणा के इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है. हमारा अनुमान है कि आज जो कुछ हिस्सों में तापमान 49 था वे 2-4 डिग्री कम होकर 45 तक पहुंच सकता है."


इन राज्यों में बारिश की संभावना
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, 'हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है. 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा. मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है.'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बता दिया बीजेपी की आएंगी कितनी सीटें, कर दिया बड़ा दावा


दूसरी ओर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29-31 मई 2024 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि 29 मई, 2024 को लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है.