(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में इन इलाकों के तापमान में आएगी भारी कमी, जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, बारिश का इंतजार होगा खत्म
UP Ka Tapman: उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है. यह जानकारी मौसम विभाग ने साझा की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट होगी.
UP Mein Monsoon: उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले पांच दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जो लोगों के लिए काफी राहत भरा है. IMD के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. IMD ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
जानकारी दी गई है कि देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना नहीं है.
गाजियाबाद और नोएडा में हुई मौत!
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 जून 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर होने की संभावना ह तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है.
दूसरी ओर राज्य के गाजियाबाद और नोएडा में करीब 44 लोगों की मौत कथित तौर पर हीटवेव से हुई है. आशंका जताई गई है कि लू और हीटवेव की चलते इनकी मौत हुई है. नोएडा में 24 घंटे में 14 और गाजियाबाद में 30 लोगों की मौत हुई है. मौत का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 6 से 7 के करीब अज्ञात शव आए औक आशंका है भीषण गर्मी की वजह से मौतें हुई. नोएडा में थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थानों में शव मिले हैं.