UP Weather Updates: यूपी के इन 12 जिलों में अगले दो दिन लगातार भारी बारिश की आशंका, इन जिलों में यलो अलर्ट
Lucknow Rain-Lightning Alert: यूपी में मानसून का प्रकोप जारी है. भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर रही है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी किया है.
Lucknow Rain-Lightning Alert News: यूपी में मानसून अपना असर दिखा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है. बारिश ने कई इलाकों को ताल तलैया में तब्दील कर दिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. नाले उफान पर हैं. तो वहीं सड़कें तालाब बनी हुई हैं. प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर रही है.
राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले 20 दिनों में कई घटनाएं हो गई हैं, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में बांदा जिला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. ऐसे में मौसम विभाग ने लखनऊ के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है.
हाल ही में बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की हुई थी मौत
मौसम विभाग ने बुधवार (31 जुलाई) को लखनऊ में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. साथ ही बचाव के लिए टिप्स भी दिए हैं. मौसम विभाग की तरफ से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई. असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की बात कही गई है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने बारिश और बिजली का किया अलर्ट जारी
मानसून का मौसम जारी है. यूपी में इसका प्रकोप भी दिख रहा है. बारिश की वजह से प्रदेश के 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मानसून के दौरान अक्सर बिजली चमकती है और जमीन पर गिरती है. इसकी चपेट में पेड़-पौधे, मवेशी और यहां तक के इंसान भी आते हैं. बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में जान का खतरा बना रहता है.
इस दौरान नहीं खड़ा होना चाहिए पेड़ के नीचे
दरअसल, बरसात के दिनों में अक्सर ये देखा जाता है कि बिजली गिरती है. बिजली गिरने के मामले सामने आते रहते हैं. इसकी तेज आवाज से हर कोई डर जाता है. आसमान में जब बिजली चमकती है तो मन में ये डर भी बना रहता है कि कहीं यह हमारे घर पर या आसपास न गिर जाए. ऐसे में पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
यूपी में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्वबाबाद, कौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, नयोध्या, बंबेडकर नगर, सहारनपुर, तामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बौरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेष गर्जन एवं बखपात होने की संभावना है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, मुजफ्फरनगर, बलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, बिजनौर मुरादाबाद एवं बात्सपास
इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है- चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बावस्ती, फर्रुखाबाद कीज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
1 अगस्त और 2 अगस्त को इन जिलों में बारिश की संभावना है
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुन्तीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कमीज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उत्त्व, सखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर बनीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बौरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेष गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बावस्ती, बहराइच नखीमपुर खीरी, सीतापुर कानपुर देहात, कानपुर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, बौरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
2 अगस्त और 3 अगस्त को इन जिलों में बारिश की संभावना है
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर जौनपुर, गाजीपुर, बाजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बासपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं वासपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: नैनीताल में भारी बारिश से हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे टूटा, यातायात पूरी तरह ठप