UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश में चहुंओर भीषण गर्मी का प्रकोप है. यूपी के 10 बड़े शहरों में इटावा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज,वाराणसी, फतेहपुर, उरई, झांसी, अलीगढ़, आगरा और बुलंदशहर सबसे ज्यादा गर्म जिले रहे हैं. इटावा में 28 मई को 45.0 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 47.6 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 48.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, उरई 47.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 49 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 45.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में 48.6 डिग्री सेल्सियस और बुलंदशहर में 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.


मौसम विभाग की लखनऊ इकाई के अनुसार 29 मई बुधवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं उष्ण लहर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूतनम तापमान क्रमशः 44 और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार यूपी में मॉनसून की एंट्री वाराणसी या गोरखपुर से हो सकती है. केरल में मॉनसून आने की तारीख 31 मई है. वहीं यूपी में वाराणसी या गोरखपुर में 18-20 जून के दौरान मॉनसून आ सकता है. राजधानी लखनऊ में 23-25 जून के दौरान बारिश शुरू हो सकती है.


Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, CM योगी से अमित शाह तक मैदान में जुटे ये नेता


देश के अन्य हिस्सों में क्या है हाल?
देश के अन्य हिस्सों की बात करें मौसम विभाग के अनुसार नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंव त्रिपुरा में 28 मई को अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) और 29 मई 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 28 मई को अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) और 29 मई और 1 जून, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.


विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30 मई, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर चलने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़,बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर चलने की संभावना है