UP Mein Monsoon: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चलने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलेंगी.


इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान (अहमदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, सोहाना, पलवल (हरियाणा) में भी बारिश के आसार हैं. IMD ने सैटेलाइट इमेजरी के जरिए जानकारी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. आपको बता दें कि यूपी में गर्मी से होने वाली मौत के आंकड़ों ने सभी को परेशान कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब तक गर्मी से 44 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें इस सीजन की है.


22-23 जून को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं कई इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. 21 से 23 जून तक पूर्वी यूपी में आंधी व बारिश की संभावना रहेगी. जबकि पश्चिम यूपी में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. 24 व 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद यानी लगातार तीन दिनों तक बारिश आंधी तूफान के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून आने से पहले यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: UGC NET Exam रद्द अखिलेश यादव बोले- 'BJP के राज में पेपर माफिया हर परीक्षा में कर रहा धांधली'