(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Rain: गोरखपुर, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ समेत इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, अयोध्या में भी अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश होगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के बाद मानसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. प्रदेश में आज कई जगहों पर झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज हवाओं, गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी में आज अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली चमकने के आसार है. कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है.
यूपी-उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 28-30 जून तक कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है.
बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. अगले तीन दिनों में 3-6 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट की संभावना है. यूपी में आज मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और सहारनपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं वहीं आगरा, फिरोजाबाद, एटा, बदायूँ, संभल, बिजनौर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशांबी, मिर्जापुर, जौनपुरस सोनभद्र में कई स्थानों पर और ललितपुर, झाँसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गाजीपुर, बलिया, मऊ, कुशीनगर गोरखपुर, महाराजगंज में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों को बिजली गिरने की भी संभावना है.
यूपी में पुरानी पेंशन वाले फैसले का सिर्फ इन लोगों को होगा फायदा, OPS में आने के लिए जरूरी है ये काम