UP Rain: यूपी में इन जिलों में बारिश का 'कमबैक', फिर चलेंगी पुरवइया, 3-4 दिन होगी बरसात, IMD का अलर्ट
UP Barish News: यूपी में आज 23 सितंबर को बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. जबकि मंगलवार से अगले तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार हैं.
UP Mein Barish: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश पर ब्रेक लगता दिख रहा है. मौसम साफ है और सूरज के भी दर्शन हो रहे हैं. लेकिन, बारिश का ये सिलसिला अभी खत्म होने नही जा रही है. जल्द ही एक बार फिर से यूपी में पुरवाई हवाएं चलने के आसार बन रहे हैं, जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 23 सितंबर को बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. जबकि मंगलवार से अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार है. मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में एक बार फिर से कई जगहों पर बारिश होगी. जिसकी वजह बंगाल की खाड़ी में फिर से बन रहा कम दबाव है. इस नए वेदर सिस्टम का यूपी में भी असर होगा.
यूपी में फिर से बरसेंगे बादल
यूपी में इन दिनों मौसम एकदम साफ है, धूप भी निकल रही है जिसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब एक बार फिर से बारिश की खबर ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. मंगलवार से तीन-चार दिन पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. तीन दिन बाद तापमान में 2-4 डिग्री तापमान में गिरावट आ सकती है.
यूपी में इन दिनों अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री से 32.2 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री तक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में अब इन लोगों की सैलरी पर लटकी तलवार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सख्त फैसला