MEMU Train Running Update: देश में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर का प्रकोप बहुत कम हो गया है. ऐसे में जनजीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट रही है. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) की कई ट्रेनें भी ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं, जो कोरोना काल में प्रभावित हुई थीं. वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. इसकी वजह से यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. दरअसल दो साल से यार्ड में खड़ी मेमू को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को मेमू चलाने के निर्देश दे दिए हैं. पटरियों के मरम्मत सहित दूसरे कामों के पूरा होते ही मेमू लखनऊ से कानुपर समेत अन्य रूटों पर दौड़ने लगेगी. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था. हालांकि अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए रेलवे प्रशासन मेमू को चलने की तैयारी में जुट गया है.
दिसंबर में ही दिए गए थे निर्देश
रेलवे के अधिकारी का कहना है कि हर दिन यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने बीते दिसंबर में ही मेमू ट्रेन चलाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में लखनऊ से कानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर रूट पर मेमू जल्द चलेगी. दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर आदि रूटों पर जो यात्री हर दिन सफर करते थे, वे रोडवेज बसों में दो गुने किराये पर सफर करने को मजबूर हैं.
रेलवे प्रशासन लगा ये आरोप
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड को सवारी गाड़ी चलाने के लिए पत्र भेजा है. इसके लिए आदेश भी आ गए हैं. फिर भी रेलवे प्रशासन मेमू ट्रेन चलाने में कोताही बरत रहा है. दूसरी तरफ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि रेल परियोजनाओं के तहत निर्माण के काम पूरे होने के बाद मेमू ट्रेन चलाई जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई और यार्ड में खड़ी मेमू ट्रेन के मरम्मत का काम शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान कल, योगी आदित्यनाथ सरकार के इतने मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला