यूपी के इस जिले में सड़कों से कम हो जाएगा 1.50 लाख गाड़ियों का ट्रैफिक? 25 KM मेट्रो का ट्रायल पूरा
UP News: कानपुर शहर में मेट्रो अपना एक बड़ा काम पूरा कर चुका है. लगभग 25 किलोमीटर की दूरी का सफर अब मेट्रो से होने के कारण शहरवासियों को सुगमता और सुरक्षित यात्रा का वातावरण मिलेगा.
Kanpur News: कानपुर शहर की सड़कों पर भार लगातार बढ़ता जा रहा है. नौकरी, व्यवसाय और वाहन या निजी वाहन, सवारियां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लोड शहर की सड़कें झेलती हैं. जिसके चलते शहर का यातायात भी इतना ज्यादा व्यस्था रहता है कि पूछिए ही मत, लेकिन अब शहर का तकरीबन डेढ़ लाख वाहनों का लोड कानपुर की सड़कों पर कम हो जाएगा. जिससे यातायात भी सुचारु होगा और सड़क पर वाहनों का जमावड़ा भिन्न दिखाइ देगा, जिसके चलते कानपुर मेट्रो सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के लिए मुख्य स्रोत माना जा रहा है.
कानपुर शहर में मेट्रो अपना एक बड़ा काम पूरा कर चुका है. लगभग 25 किलोमीटर की दूरी का सफर अब मेट्रो से होने के कारण शहरवासियों को सुगमता और सुरक्षित यात्रा का वातावरण मिलेगा. कानपुर आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक की दूरी और इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए मेट्रो एक बड़ी सुविधा बनकर सामने आया है. जिस पर वहां का भार अत्यधिक होता है. लेकिन छोटे छोटे वाहन, बाईक ,स्कूटर, रिक्शा, ऑटो ,बस जैसे साधनों की संख्या सड़कों पर कम हो सकती है क्योंकि इन पर चलने वाला शहर के लोग अब मेट्रो की सेवा लेकर कम समय में सुरक्षित सफर तय करने के लिए तैयार है और धीरे-धीरे इनकी संख्या कम हो सकती है.
मेट्रो से सफर करने से 1.5 लाख वाहनों का भार कम होगा- पंचानन मिश्रा
यूपी मेट्रो के जीएम पंचानन मिश्र ने बताया कि शहर की मेट्रो सड़कों से ट्रैफिक को कम करने का काम करेगी. सेंट्रल तक का काम लगभग पूरा हो चुका है कानपुर आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक सड़कों का जाम आने वाले एक साल के भीतर कम हो जाएगा, क्योंकि इंसान मेट्रों से सफर करेगा और इसी के चलते आने वाले समय में शहर की सड़कों से लगभग डेढ़ लाख वाहनों का भार सड़क से कम होगा.
नए साल पर इसका आंकलन किया गया था, क्योंकि नए साल में शहर का हर इंसान पार्टी करने के लिए निकला था. नए साल में बाहर घूमने वाली भीड़ का एक बड़ा हिस्सा मेट्रो सेवा की सुविधा ले रहा था. जिसके चलते शहर में जाम की स्थित कम थी और यातायात सुगम बन हुआ था. उसी दिन इस बात का ट्रायल किया गया था.
यह भी पढ़ें- Moradabad News: असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- कत्ल अभी भी जुर्म है, यूपी भी भारत का हिस्सा