Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर में गुरुवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी (SP) और बसपा (BSP) निषाद बिरादरी के वोट से सरकार बनाकर भूल जाती थी, लेकिन अब निषाद समाज जागरूक हो रहा हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि अगले चुनाव में जनता उनकी मान्यता खत्म कर देगी.


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया

जब उनसे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान पर कहा कि इस तरह के बयान एक वर्ग को खुश करने के लिए दिए जा रहे हैं. निषाद ने कहा कि यह राम के विरोधी हैं. इसलिए एक वर्ग को खुश करने के लिए बयान दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने सच्चर कमेटी का रिपोर्ट पढ़ लिया है. इनकी सरकार में उन्हें सिर्फ गरीबी मिली. इस लिए उन्हें खुश करने के लिए यह बयान दिए जा रहे हैं.


अखिलेश का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने पर दिया ये जबाव

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर मुरादाबाद में नहीं उतरने देने के बाद अखिलेश यादव के बीजेपी का अंत निश्चित है वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उन्होंने कुछ किया होगा. इसलिए नहीं उतरने दिया गया होगा. इसके साथ ही पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि हम लोग जब आवाज उठाते थे तो ये गोलियां चलवा दिया करते थे और और 302 का मुल्जिम बना दिया जाता था. वहीं, विहिप की ओर से सपा की मान्यता खत्म करने की मांग पर उन्होंने कहा कि जनता इनकी मान्यता खुद खत्म कर रही हैं.


एमएलसी चुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी 

इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी चुनाव के हो रहे मतगणना के सवाल पर कहा कि सभी सीट बीजेपी के हाथ में है, क्योंकि जनता ने बीजेपी पर विश्वास और भरोसा किया है. वहीं, क्रय केन्द्रो में धान खरीद में बड़ा घोटाला किए जाने के मामले में कहा कि निश्चित ही पुरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी .


ये भी पढ़ेंः Ayodhya News: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय