UP Politics: 'जूता-जूता मारूंगा' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर की सफाई, जानें क्या कहा?
UP News: ठेकेदार को "जूता-जूता मारूंगा" वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री व सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सफाई दी है, ओपी राजभर ने बयान से किनारा किया है.
Om Prakash Rajbhar News: गाजीपुर में मीडिया के सवाल पर भड़के यूपी के अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा ठेकेदारों को जूता मारने वाले बयान को लेकर आज यूपी के बलिया के चितबड़ागांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में सफाई दी.
ओम प्रकाशराजभर ने सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब जनता ने शिकायत किया कि ठेकेदारों द्वारा जो सड़क का निर्माण हो रहा है वो बड़े पैमाने पर अनियमितता है. उस पर हम लोगों ने एक टीएसी जांच के लिए पीडब्लूडी को हमने एक एप्लीकेशन सिंघासन राम द्वारा दिलवाई है. जब दरखास्त पड़ गयी, जांच के लिए आदेश हो गया तो वहां के कुकृत्य करने वाले ठेकेदार जो गलत सड़क बनाते है, जहां लूट खसोट ज्यादा करते है. ऐसे लोग सिंहासन राम को गाली देने लगे. उनको अपशब्द, जाति सूचक गाली दे रहे थे. हमको उसी में लपेट रहे थे और यह घूम घूम कर प्रचार कर रहे थे.
हम तो जनता के सेवक हैं- ओपी राजभर
ओपी राजभर ने आगे कहा कि जिस दिन से एप्लीकेशन जांच की पड़ी है. उस दिन से घूम-घूम कर ये कह रहे है कि मंत्री जी को कमीशन देते है. अभी हम ठेकेदार को भी नहीं पहचानते है कि कौन ठेकेदार काम कर रहा है कौन नहीं कर रहा है. हम जनता के सेवक है अगर जनता ने शिकायत किया है और आपने अगर गलत तरीके से सड़क बनाई है और जनता कह रही है कि ये सड़क सही नहीं है, मानक सही नहीं है. सड़क उधरा रही है गिट्टी उड़ रही है. ये कैसा निर्माण हो रहा है.
ओपी राजभर ने कहा कि, इस पर जब पत्रकार सवाल करता है और वो घूम घूम कर गाली दे रहा है तो उसकी गाली पर तो आप लोगों को कुछ दिखाई नहीं देता है. क्योंकि उनसे पूछो कि तुम क्या कर रहे हो. तुम बैठ करके, घूम घूम करके जगह जगह सिंघासन राम को जो भाषा का इस्तेमाल कर रहे हो, मिनिस्टर को कर रहे हो. ये सरकार विकास चाहती है और साफ सुथरा काम कर रही है उसमें कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करेगा तो ओमप्रकाश राजभर जांच कराएगा. जांच में दोषी जो पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Google Map पर भरोसा करना पड़ा भारी, हाथरस में मिट्टी के टीले से टकरा गई कार