UP Politics: गोंडा (Gonda) पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भारत की बुराई करते हैं. देश समृद्धि और विकास की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में राहुल गांधी का भारत की बुराई करना समझ से परे है. मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अब ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करना चाहिए. अखिलेश यादव जनहित के मुद्दों पर बात नहीं करते. जनहित से जुड़े मुद्दे जनता के बीच जाने पर समझ में आएंगे. बिहार के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) वाले बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया.


अरविंद केजरीवाल पर अनिल राजभर ने बोला हमला 


अनिल राजभर ने कहा कि कहा कि 2014 से आसुरी विचारधारा के लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. बता दें कि रामचरितमानस पर टिप्पणी करनेवाले रीतलाल यादव बिहार के दूसरे नेता हैं. इससे पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बता चुके हैं. अनिल राजभर ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं.


जांच के दायरे में आने पर नहीं बचेंगे दिल्ली के सीएम


केजरीवाल सरकार के एक उपमुख्यमंत्री और एक मंत्री जेल में बंद हैं. जांच एजेंसियों की कार्रवाई के डर से केजरीवाल अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मंत्रियों पर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच के दायरे में आने पर अरविंद केजरीवाल भी नहीं बचेंगे. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि केजरीवाल नौटंकी कर जांच से बच नहीं सकते. अनिल राजभर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की BJP से बढ़ती नजदीकियों पर बोले योगी के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, जानिए क्या कहा